देवरिया के बरहज नगर थाना क्षेत्र में महिला और उसकी बेटियों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहाव गांव का है। गांव निवासी जयशीला देवी पत्नी सत्यनारायण ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की शादी मोहल्ले का एक युवक कहीं तय नहीं होने दे रहा है।
वह घर में आकर जबरदस्ती उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। 11 अगस्त को इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 18 अगस्त की रात में सोते समय मेरी बेटी आंचल अचानक चिल्लाई तो सबकी नींद खुल गई। हम लोगों ने देखा कि मोहल्ले का फरिंद्र यादव पुत्र जगदम्बा भाग रहा था।
उसने बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए थे। युवक की शिकायत लेकर अगले दिन 19 अगस्त को हम उसके घर पहुंचे तो युवक और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों और बांस से हमला कर घायल कर दिया। एएसपी डाo भीम कुमार गौतम ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।