उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अनोखी खबर सामने आ रही है. शहर के एक अस्पताल में अचानक ICU से जश्न की आवाजें आईं तो लोग चौंक गए. लेकिन जब लोगों को असल मामला पता चला तो सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. अब इस जश्न की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दरअसल पूरा मामला शादी से जुड़ा है.
यहां के एरा अस्पताल में एक मरीज आईसीयू में भर्ती था. लेकिन अपनी बेटियों की निकाह देखना चाहता था. इसी के चलते बेटियों और उसके परिवार ने उसकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए आईसीयू वॉर्ड में ही बेटियों की निकाह करा दिया. जब निकाह कबूल हुआ तो आईसीयू का कमरा जश्न की आवाजों से भर गया.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रहने वाले सैयद जुनैद इकबाल (51) को करीब 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ी और आईसीयू में चले गए. जुनैद की बेटियों का निकाह इसी महीने की 22 तारीख को होना तय हुआ था. लेकिन निकाह से कुछ दिन पहले ही जुनैद की तबीयत बिगड़ गई.
कोशिश के बाद भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जुनैद ने अपनी बेटियों का निकाह देखने की इच्छा जताई. इसके बाद जुनैद के घरवालों ने एरा अस्पताल से बातचीत की. अस्पताल ने आईसीयू में ही निकाह पढ़ने की अनुमति दे दी. इसके बाद जुनैद की 2 बेटियों का निकाह 14 और 15 जून को एरा अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में ही हुआ है. अब इस निकाह की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
वहीं अस्पताल के आईसीयू में बाराती और घाराती दोनों पक्ष एप्रॉन पहनकर पहुंचे थे. दोनों पक्षों के लोगों ने अस्पताल में आईसीयू के प्रोटोकॉल्स का पालन किया. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस अनोखे निकाह में अस्पताल के डॉक्टर्स भी शरीक हुए. हालांकि आईसीयू में निकाह होने के कारण ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. केवल घरवाले और करीबी रिश्तेदार ही इस अनोखी शादी में हिस्सा ले पाए. लेकिन अब एरा अस्पताल को भी इस अनोखी शादी के लिए बधाई मिल रही है.