देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक गंभीर घटना सामने आई। ग्रामीणों ने तीन युवकों को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया और उनके कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले जाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
भटनी थाना क्षेत्र के बनरही गांव के निवासी राकेश और अन्य ग्रामीणों ने अपने खेतों में मोटर लगाई थी। शनिवार रात को तीन युवकों ने खेत से मोटर चुराई और दुबौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास रुककर सुबह का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली कि ये युवक चोरी की मोटर के साथ छुपे हुए हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कपड़े उतारकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। आरोपियों ने अपनी पहचान नीरज, शनि और रितेश के रूप में दी, जो सिंगहीडीह गांव के निवासी हैं। राकेश की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।