देवरिया में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्र छात्राओं का अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) कार्ड बनाया जाएगा। इसमें बच्चों का पूरा शैक्षिक ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। 12 अंकों की इस यूनिक आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बन जाने से एक क्लिक पर बच्चों का शैक्षिक रिकॉर्ड सामने आ जाएगा।
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 2121 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 2 लाख 12 हजार 169 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के माध्यमिक स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों के सभी बच्चों को अब अपार आईडी जारी की जाएगी। इसे आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।
अपार कार्ड में बच्चे की विद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि, परीक्षा में हासिल किए अंक के अलावा अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां भी दर्ज की जाएंगी। यह ब्यौरा डिजीलॉकर में भी सुरक्षित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में बीएसए और डीआईओएस को निर्देश जारी किए। उन्होंने अपार कार्ड के लिए सभी विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षकों की विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए। इसके लिए, अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र भी लिए जाएंगे।