अखिलेश यादव जी का बयान कहे- 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत के पीछे ऐसे असंख्य लोग भी हृदय से धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने सक्रिय रहकर चुनाव को सकुशलता से संपन्न कराने और सार्थक परिणाम तक पहुँचाने का काम किया जैसे
- सपा के विभिन्न आनुषंगिक संगठनों, सभाओं और विभिन्न वाहिनियों के सदस्यगण
- बूथ प्रबंधन करनेवाले
- सांस्कृतिक कार्यक्रम बनाने-चलानेवाले गीतकार, गायक, संगीतकार और मंचीय कलाकारगण
- रैलियों के आयोजकगण
- जल-भोजन के व्यवस्थाकार
- छपाई-प्रिंटिंग का काम देखनेवाले
- झंडा उठानेवाले
- झंडा-बैनर लगानेवाले
- जन संवाद और सम्पर्क के लिए सेतु बननेवाले
- विभिन्न रैलियों के लिए आपसी सहयोग से संसाधन जुटानेवाले
- अपनी निजी गाड़ियों से पार्टी की सहायता करनेवाले
- कार्यकर्ताओं के लिए विश्राम का इंतज़ाम करनेवाले
- साइकिल से लेकर कार, जीप, बस, रथ, हैलीकाप्टर और हवाई जहाज़ चलानेवाले
- समस्त साधनों के परिचालकगण
- माइक से लेकर लाउडस्पीकर, टेंट-कुर्सी, शामियाना लगानेवाले
- नुक्कड़ सभाओं में तख़्ते लगाने और दरी बिछानेवाले
- पार्टी कार्यालय में बैठकर इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैलियों, रोड शो का समन्वय करनेवाले
- मीडिया के विभिन्न चैनलों और समाचारपत्रों के साक्षात्कार व प्रेस कांफ्रेंस का प्रबंधन करनेवाले
- और दौड़-दौड़कर हर एक का ख़्याल रखनेवाले मुस्कुराते मददगार कर्मचारीगण और अनगिनत मूक समर्थक और शुभचिंतकगण!
ये सब जीत की बुनियाद हैं, ये न दिखनेवाले लोग भी जीत का आधार बने हैं।
सबका तह-ए-दिल से शुक्रिया-आभार!
सबको सपा के सशक्त भविष्य की ख़ातिर और भी सुदृढ़ नींव बनने की शुभकामनाएँ!