पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में भी तैयारियां चल रही हैं। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए हैं। पेपर लीक मामलों को देखते हुए इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग दोनोें इस परीक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं।
जनपद में पांच दिनों तक 10 पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगा है। शहर के कोतवाली रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालक इंटर कॉलेज, बीआरडी इंटर कॉलेज, एसएसबीएल इंटर कॉलेज, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज, राजकीय पालीटेक्निक के अलावा अशोक इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना, जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना, लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर को इसके लिए केंद्र बनाया गया है।
दस केंद्र पर कुल 4272 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी वर्ग की लिखित परीक्षा को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। हर केंद्र पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा होगी। प्रवेश कक्ष में जाने वाले हर अभ्यर्थी की पूरी जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।