उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जिले में आएंगे। अपने प्रभार के जिले गोरखपुर में सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद 12 बजे जिले के बरहज नगर पालिका परिषद के सरयू घाट स्थित एक मैरिज हाउस में पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय गोंड ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह बलिदान स्मृति दिवस पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। इसमें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा संजय गोंड भी मौजूद रहेंगे।
1 बजकर 40 मिनट पर सरकारी वाहन से जलशक्ति मंत्री बरहज विकास खंड के ग्राम बेलदार जीपी में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे। उनके साथ स्थानीय प्रतिनिधि और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। दो बजे जलशक्ति मंत्री जिले से प्रस्थान करेगे।