गोरखपुर-भटनी रेल खंड पर नूनखार के पास दुर्ग एक्सप्रेस से गिरकर शुक्रवार की शाम को एक मजदूर की मौत हो गयी। वह देवरिया से हैदराबाद जा रहा था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पाकेट से मिले आधार कार्ड के जरिए शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
शहर के अबूबकर नगर दक्षिणी वार्ड नं 23 के रहने वाले सुनील सिंह (47) पुत्र त्रिलोकी हैदराबाद में पोस्टर लगाने का काम करते थे। कुछ माह पूर्व वह घर आए थे, शुक्रवार की शाम को वह सदर रेलवे स्टेशन से दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर हैदराबाद जा रहे थे। ट्रेन अभी नूनखार रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची थी कि चलती ट्रेन से सुनील नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया और पॉकेट से मिले आधार कार्ड के जरिए शव का शिनाख्त किया। जीआरपी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिवार में चीख-पुकार मच गई।