देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही बाजार में नकली नोट से बीयर खरीदने के दौरान रविवार को दो संदिग्ध युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना चली गई।
जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही बाजार स्थित एक बीयर की दुकान पर रविवार की शाम को चार युवक पहुंचे। जहां युवकों ने नकली नोट के सहारे दो बीयर खरीदा। जब दुकान के सेल्समैन को शक हुआ तो पहले बीयर वापस लेकर 100 रुपए के तीन नोटों को गहनता से देखा तो नोट नकली लगा। सेल्समैन ने इस बाबत पूछने का प्रयास किया, तो चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
एक बाइक पर भाग रहे दो संदिग्धों को बाजार के लोगों ने घेरकर लिया। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने दोनों युवकों को बनकटा पुलिस को बुलाकर थाना भेज दिया। मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने भी बीयर की दुकान के सेल्समैन और संदिग्धों से पूछताछ की।
थानाध्यक्ष बनकटा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों की पहचान खामपार थाना क्षेत्र के ततायर बुजुर्ग निवासी कमरुद्दीन और उमेश गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों शराब के नशे में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।