वाराणसी स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में देवरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने स्टेडियम का पुराना नाम पुनः बहाल करने की मांग की और भाजपा पर महापुरुषों के अपमान का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश में महापुरुषों के नाम पर बने संस्थानों का नाम बदलकर उनका अपमान कर रही है। अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। अब संपूर्णानंद जी, जिन्होंने बनारस का नाम वाराणसी किया, उनके नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर उनका घोर अपमान किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस मुद्दे का संज्ञान लें और स्टेडियम का नाम पुनः संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम करने का निर्देश दें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो कांग्रेस इसे जन आंदोलन का रूप देगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के साथ आनंददेव गिरि, चुन्नू, नीलम त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी राजन, गोविन्द मिश्र, प्रेमलाल भारती, सुनील द्विवेदी, वीरेंद्र त्रिपाठी, रीता देवी, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।