बरेली के पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना का रसूख ध्वस्त हो गया। बृहस्पतिवार को उसके चार मंजिला सिटी स्टार होटल, दफ्तर और मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे राजीव राना को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसकी पत्नी और बेटी भी साथ थीं। उन्होंने बीडीए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।
22 जून को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाइपास स्थित बेशकीमती प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना व आदित्य उपाध्याय गुटों में घंटेभर फायरिंग हुई थी। इस मामले में आरोपी राना के गिरफ्तार न होने पर उसकी संपत्तियों का चिह्नीकरण किया गया। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे चार बुलडोजर और दो पोकलेन मशीनें लेकर बीडीए की टीम तुलाशेरपुर स्थित राना के आवास पर पहुंच गई। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हुआ। इस दौरान तीन सीओ सहित पांच थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर मौजूद रही।
पहले तीन मंजिला भवन के भूतल पर स्थित राना का दफ्तर और बाद में उसके ऊपर बना आवास तोड़ा गया। सिटी स्टार होटल में तोड़फोड़ शुरू हुई तो राजीव राना, पत्नी व बेटी के साथ वहां पहुंच गया। राना ने सीओ तृतीय अनीता चौहान को अपना परिचय दिया तो उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया। मौके पर खड़ी बिथरी थाने की गाड़ी में राना को ले जाया गया। इससे पहले राना ने भी खुद को पाकसाफ बताते हुएकार्रवाई के तरीके पर सवाल उठाए। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
नवागत एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना का मुख्य आरोपी राजीव राना ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अपने कुछ साथियों के संग वीडियो बनाते हुए मौके पर पहुंचा था। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी। एसएसपी ने कहा कि राना की अन्य संपत्तियों का ब्योरा जुटाकर उन्हें भी ध्वस्त कराया जाएगा। ऐसे प्रकरण भी चिह्नित किए जाएंगे जहां भूमाफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। प्रशासन की मदद से भूमाफिया को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। कोई भूमाफिया नहीं बचेगा।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि पीलीभीत बाइपास पर फायरिंग मामले में पूर्व विधायक पप्पू भरतौल भी नामजद हैं। राना के आत्मसमर्पण के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की लोकेशन के साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों की भूमिका की भी जांच चल रही है।
आईजी ने कहा कि पप्पू भरतौल के खिलाफ साक्ष्य मिले तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना में किसी और शख्स की भूमिका मिली तो वह भी बच नहीं सकेगा।