कोतवाली थाना पर बृहस्पतिवार दोपहर गहमागहमी का माहौल था। एक युवक पर दो महिलाएं दावा कर रही थीं। पता चला कि सभी एक ही गांव के रहनेवाले हैं। 28 साल के युवक का इनमें से 35 साल की एक महिला के घर आना-जाना था। इस दौरान उसके शरीर पर बने टैटू को देखकर महिला युवक पर फिदा हो गई।
युवक शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, जबकि महिला भी तीन बच्चों की मां है। मिलते-जुलते दोनाें का संबंध प्रगाढ़ हो गया और दोनों अपने-अपने परिवार को छोड़ कर करीब डेढ़ साल पहले भाग गए। महिला के पति ने पत्नी के फैसले को स्वीकार कर लिया और उसकी तलाश की कोशिश भी नहीं की।वहीं युवक की पत्नी के घरवालों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। वे उसकी तलाश में लगे रहे और महीनों की मशक्कत के बाद करीब दो महीने पहले उसे हरियाणा में खोज निकाला और उसे अपने साथ घर लेते आए। लौटने के बाद युवक अपनी ससुराल में ही रहने लगा। उधर, कई दिन बाद भी जब युवक हरियाणा नहीं लौटा तो प्रेमिका गांव पहुंच गई। वह थाने पहुंच गई और युवक पर दावा करते हुए थाने में तहरीर दे दी। पुलिस युवक को उसकी ससुराल से पकड़ कर थाने लाई तो दो बच्चों को लेकर उसकी पत्नी भी थाने में पहुंच गई।
दोनों युवक पर दावा ठोंकने लगीं। प्रेमिका तो यहां तक तैयार थी कि वह प्रेमी और उसकी पत्नी के साथ रहने को तैयार है। हालांकि युवक की पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। कई घंटों तक थाने पर पंचायत चलने के बाद पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर फिलहाल दोनों पक्षों को घर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने कहा कि गर्भवती महिला ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में न्यायोचित कार्रवाई होगी।