देवरिया।
एसटीएफ को देवरिया में बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर तार बाबू यादव को बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। तार बाबू यादव पर हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास, शराब तस्करी के 35 मामले दर्ज हैं। उसकी आसपास के गांवों और बिहार के बॉर्डर इलाके में दहशत है।
जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रुस्तम बहियारी गांव निवासी तार बाबू पर एसपी संकल्प शर्मा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तार बाबू की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस समेत एसटीएफ भी लगी थी। शुक्रवार की रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि तार बाबू बिहार के गुठनी से अपने गांव रुस्तम बहियारी जा रहा है। एसटीएफ ने बीच रास्ते में ही दबोचने का प्लान बनाया। वह हरपुर गांव के पास पहुंचा था, कि उसे पीछा किए जाने की आशंका हुई। वह बाइक से उतरकर भागने लगा।
एसटीएफ टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे बनकटा थाना पुलिस को सौंप दिया।
महिला से छेड़खानी और लूट में दर्ज हुआ था मुकदमा
बता दें कि, पांच जून को लूट, धमकी देने और छेड़खानी के मामले में महिला ने डायल 112 पर सूचना दी थी। इसके बाद आरोपी पीड़िता को धमकाने लगे। डरी सहमी पीड़िता ने एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तार बाबू यादव उसके सहयोगी लक्ष्मण यादव, राजन यादव, दुर्गेश यादव, सुरेंद्र यादव, छूटन यादव और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इधर बनकटा थाने की पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरपुर पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटी गई एक अदद सोने की चेन बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय ने बताया कि तारबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।