देवरिया में दिवाली से पहले पुलिस में फेरबदल किया गया है। गुरुवार को हुए फेरबदल में 4 इंस्पेक्टर और 9 सब इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी गई है। इसमें दो महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
पुलिस लाईन में तैनात रहे इन्स्पेक्टर सुनील कुमार पटेल को क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाईन से क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र राव को पुलिस लाईन से क्राइम ब्रांच। इंस्पेक्टर उदय शंकर कुशवाहा को पुलिस लाईन से क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई है।
पुलिस लाईन में रहे सब इंस्पेक्टर अशोक यादव को थाना मईल, पुलिस लाईन में रहे सब इंस्पेक्टर जावेद खां को थाना मईल में तैनाती दी गई है। वहीं सब इंस्पेक्टर नन्द किशोर राय को पुलिस लाईन से थाना भाटपार रानी, पुलिस लाईन में रहे सतगुरु मिश्र को थाना भाटपार रानी भेजा गया है।
निर्भया बूथ सदर कोतवाली महिला सब इंस्पेक्टर रेखा देवी को पुलिस चौकी आशा ज्योति केंद्र/महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन जनपदीय इकाई भेजा गया है। वहीं पुलिस चौकी आशा ज्योति केंद्र/महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन जनपदीय इकाई में तैनात रहीं महिला सब इंस्पेक्टर सरोजनी वर्मा को महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सलेमपुर में नई तैनाती दी गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए यह सामान्य फेरबदल है।