प्राइवेट बैंक के मैनेजर ने बैंक से 3.40 लाख रुपये चोरी की योजना बनाई। उसने बैंक से रुपये निकाल कर अपने कमरे में छिपा दिया। इसके बाद एरिया मैनेजर को चोरी की सूचना दी। एरिया मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया।
इसके बाद कोतवाली पुलिस चोरी के खुलासे में जुट गई। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर को पुरवा चौराहे के समीप उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके कमरे से बैंक से चोरी 3.40 लाख रुपये बरामद कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सोंदा चौराहे के पास स्थित डेक्स्टर लॉजिस्ट्रीक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांच मैनेजर शाद रजा पुत्र नइमउल्लाह जो रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया निवासी बताया जाता है। उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी कि उसकी ब्रांच में लगभग 3 लाख से अधिक की चोरी हो गई है। इसके बाद आजमगढ़ के तहबपुर थाने के भिलौली गांव निवासी एरिया मैनेजर मेराज शाह पुत्र मंसूर शाह की सूचना पर कोतवाली ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस ने मंगलवार को ब्रांच मैनेजर शाद रजा को पुरवा चौराहे के पास स्थित उसके किराए के कमरे से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने पहले पुलिस को बहकाया। इसके बाद पुलिस सख्ती से पेश आई तो उसने बताया कि मेरी मां की तबीयत ज्यादा खराब चल रही है। उसके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके बाद मैंने ब्रांच में कलेक्शन के रखे रुपये में से 3.40 लाख रुपये निकाल कर इसकी सूचना एरिया मैनेजर दी।
पुलिस टीम ने ब्रांच मैनेजर की निशानदेही पर उसके कमरे में गद्दे के नीचे छिपाकर रखे गए पैकेट में कुल 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद किया। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से रुपये बरामद कर लिए गए हैं।