जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एक वर्ष पूर्व हुआ था। चार माह पूर्व इस भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया था। इसमें इलाज शुरू हो गया था। पूरा भवन 189.79 लाख रुपये से कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस से ई टेंडरिंग के जरिये मेसर्स अंकित इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर चंदा जायसवाल निवासी कन्नौजिया वार्ड पूर्वी पडरौना ने बनाया था।
बरसात की पहली बारिश में ही अस्पताल परिसर में बने फार्मासिस्ट भवन का छज्जा टूट गया। दीवारों में जगह-जगह दरार आ गई। छत से पानी टपकने लगा था। इसकी शिकायत रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने भी की थी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इसे गंभीरता से लिया और जांच का आदेश दिया था। जांच के बाद फर्म को ब्लैक लिस्ट करने और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।