देवरिया के एक गांव में युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक लाईन मैन का काम करता था। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक गांव में एक पोल पर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया।
परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जा रहे थे। रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छितही गांव निवासी सुधीर कुमार (24 वर्ष) पुत्र राम समुझ शनिवार की देर शाम गांव के पास तार जोड़ने के लिए हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा था। इसी बीच उसमें बिजली आ गई। करंट लगते ही युवक पोल से नीचे गिरकर अचेत हो गया।
परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल सुधीर को लेकर परिजन जा रहे थे कि युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाईयों संदीप, संजीव, सुमित में तीसरे नंबर का था। मृतक की मां मीना देवी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।