टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ के टैग को उतार फेंका है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी खो दिया था। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स नाबाद 29 रन और कप्तान ऐडन मार्करम नाबाद 23 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की। फजलहक फारूकी को एकमात्र विकेट मिला।
इससे पहले साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी पारी बिखर गई। 11.5 ओवर में पूरी टीम 56 रन बनाकर सिमट गई। मार्को यान्सन ने दूसरे ओवर में ही गुरबाज को शून्य पर आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद कगिसो रबाडा ने डबल विकेट मेडन ओवर डाल कर टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
अफगानिस्तान ने 4 रन पर पहला, 16 रन पर दूसरा, 20 रन पर तीसरा और चौथा, 23 रन पर पांचवा, 28 रन पर छठा, 50 के स्कोर पर सातवां, आठवां और नौवां विकेट गंवाया। 56 के स्कोर पर आखिरी विकेट गिरा। टीम की तरफ से ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी को तीन-तीन विकेट मिले। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले।