पांडेयचक चौराहा के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, मौत की जानकारी होते ही घर में चीख – पुकार मच गई। मृतक अमरजीत यादव रामपुर कारखाना थाना पर रात्रि ड्यूटी करने जा रहे थे।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के रामपुर लाला गांव के अमरजीत यादव (37) गांव के चौकीदार के पद पर थे। इस समय उनकी ड्यूटी रामपुर कारखाना थाना मुख्यालय पर लगी हुई थी। शुक्रवार की शाम आठ बजे के करीब भोजन कर वह घर से बाइक से रामपुर कारखाना थाना पर ड्यूटी जाने के लिए निकले। अभी स्थानीय चौराहा (पांडेयचक) पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अमरजीत बाइक लेकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें डुमरी पीएचसी पर ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख डाॅक्टरों ने रेफर कर दिया।
परिजन उन्हें लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। उधर अमरजीत की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां उषा देवी, पत्नी सहित तीनों संतानों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर टूटे इस दुःख के पहाड़ से गांव के लोग भी मर्माहत हैं। लोगों का कहना है कि अमरजीत की पत्नी और तीनों बच्चों की परवरिश भला अब कैसे होगी।