देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर ग्राम कोटवा रामपुर के निकट शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मनिहारी निवासी यशवीर राजभर (17) पुत्र मुखलाल राजभर अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त अजीत कुशवाहा (15) पुत्र अशोक लाल के साथ बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम नवापार में अपने बहनोई रामचीज राजभर के यहां गुरुवार को आया था। शुक्रवार को लगभग 10 बजे यशवीर अपने भांजे मोहित (8) पुत्र राम चीज राजभर को लेकर अपने गांव मनिहारी लौट रहा था।
एक का चल रहा इलाज तीनों एक ही बाइक से अभी बरहज क्षेत्र के कोटवा रामपुर स्थित खटाल के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी बरहज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने यशवीर और अजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहित का उपचार चल रहा है। यशवीर कक्षा 11 और अजीत कक्षा 9 का छात्र था।