बिहार में बुधवार को विभिन्न घटनाओं में 27 बच्चों समेत 41 लोग डूब गए। ये बच्चे जितिया पर्व पर नदी स्नान की परंपरा के तहत अपनी-अपनी मां के साथ नदी-तालाबों में स्नान करने गए थे। मृतकों में औरंगाबाद के आठ, कैमूर के छह, सारण के पांच, सिवान के तीन, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के दो-दो तथा पटना का एक बच्चा शामिल हैं।
इनके अलावा, भागलपुर और पटना में तीन-तीन, सुपौल में दो और मुंगेर, बांका, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उधर, पश्चिम चंपारण जिले में लौरिया प्रखंड में हरहा नदी का सुरक्षा बांध करीब सात फीट की लंबाई में ध्वस्त हो गया। इसके बाद नदी का पानी खेतों में बहने लगा।