महीने के आखिरी में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज में जिले के लाल आदित्य सिंह की फिरकी का जादू भी दिखेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को घोषित अंडर-19 टेस्ट टीम में बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज आदित्य सिंह का भी चयन हुआ है। आदित्य अभी यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कन टीम से खेल रहे हैं। इससे पहले देवरिया के मूल निवासी उमेश यादव भी भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
तरकुलवा क्षेत्र के बंजरिया बाजार के खैराट निवासी बिजली निगम में संविदाकर्मी शिवदयाल सिंह की चार संतानों में तीसरे नंबर के आदित्य शुरू से ही क्रिकेट में कॅरिअर बनाना चाहते थे। उनकी रुचि को देखते हुए वर्ष 2014 में माता-पिता उन्हें स्पोर्ट्स स्टेडियम लेकर आए। यहां प्रशिक्षक पवन कुमार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और लेफ्ट हैंडर (बाएं हाथ से खेलने वाला) होने के चलते लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर उन्हें बेहतर बनाने में जुट गए। समय के साथ आदित्य निखरते गए और वर्ष 2019 में उनका चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में कक्षा छह में हुआ।