जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजेश गुप्ता उर्फ मुन्ना परिवार के साथ गुजरात राज्य सूरत के पंडेसरा में एक धागा फैक्टरी में काम करते हैं। साथ में उनका बेटा विशाल (21 वर्ष) भी काम करता था। वहां पत्नी सिंधू, बेटी ज्योति भी रहती हैं।
परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह विशाल पत्नी सिंधू को गांव भेजने के लिए ट्रेन में बैठा कर कमरे पर लौट गया। शाम को पिता राजेश घर लौटे तो कमरे में विशाल का शव कुंडे से लटके देखा। इकलौते बेटे का शव देख पिता के होश उड़ गए।
उनकी चीख सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता ने बताया कि बेटे की मौत संदिग्ध हालत में हुई है। विशाल करीब एक माह पहले गांव आया था। गांव घूम कर जाने के बाद वह पिता के साथ फैक्टरी में ही काम करता था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां रास्ते से सूरत लौट गई। मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल था। रविवार को सूरत में ही उसका दाह संस्कार हुआ।