सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनिहारी गांव से चोरी गई मोटर साइकिल के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी थी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से कुछ संदिग्ध युवकों के बारे में सूचना मिली। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने ग्राम रामपुर बुजुर्ग के पास से तीन अभियुक्तों क्रमशः प्रिंस सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी भिखमपुरा थाना बरहज, देवेश कुमार पुत्र लाल बिहारी प्रसाद निवासी बेलडाड़ थाना बरहज, राहुल कुमार पुत्र रामनवल निवासी बरौली थाना भलुअनी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरी की हीरो स्पलेन्डर मोटर साइकिल और लूट का एक इनफिनिक्स एन्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद किया। जिसके संबंध में गोरखपुर जिले के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज होना पाया गया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि चोरी की बाइक और लूट के फोन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।