उत्तर प्रदेश सरकार में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई। आईएएस मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है। उनसे पहले मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्र सेवाएं दे रहे थे।
मनोज कुमार ने रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। मनोज कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। उनके पास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) व सीईओ यूपीडा का भी पद साथ में रहेगा।
मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी होने के बाद मनोज कुमार ने रविवार दोपहर कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया। शाम को मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने दुर्गा शंकर मिश्र से मुलाकात की और औपचारिक रूप से उनसे पदभार संभाल लिया। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग व कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।