जिले के खामपार थाना क्षेत्र के खामपार के दक्षिण टोला निवासी आस्था नंद (50 वर्ष) पुत्र चंदीप खटिक फल बेचकर परिवार का गुजर बसर करते थे। 21 जुलाई की शाम वह आम बेचकर कर बाजार से घर लौट रहे थे। थाना गेट से आगे काली माता के मंदिर मोड़ पर आस्था नंद को गांव के ही कुछ बांसफोर लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए। परिजन इलाज के लिए पीएचसी भाटपार रानी ले गए।
जहां से डॉक्टरों ने देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने फल विक्रेता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान 5 वें दिन उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर बच्चों सहित पत्नी तेतरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ग्रामीणों ने शव रखकर कर किया प्रदर्शन
वहीं गांव के लोग आक्रोशित हो गए। 26 जुलाई बृहस्पतिवार की देर रात शव लेकर जब एंबुलेंस थाने गेट पर पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद ग्रामीण शव रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे। जिससे भाटपार रानी-भिंगारी मुख्य मार्ग जाम हो गया। ग्रामीण हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को सरकार से सहायता देने की मांग करने लगे।
मौके पर तहसीलदार मिश्रीलाल, सीओ शिव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर भाटपार रानी सहित खामपार पुलिस पहुंच गई।