कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. उधर, आरोपी संजय रॉय को लेकर तमाम नए खुलासे हो रहे हैं.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले संजय रॉय को पुलिस को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, लेकिन अब जो उसके कारनामे सामने आ रहे हैं, वो डराने वाले हैं. उस पर 5 शादियां करने, साथ में काम करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने समेत कई आरोप लग चुके हैं. अब नार्थ कोलकाता की एक महिला ऐसे आरोप लगाए हैं, जो हिला देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इस मामले में लेटेस्ट अपडेट क्या हैं.
i. नार्थ कोलकाता की महिला ने बताया कि तीन महीने पहले वह अपने बच्चे का इलाज कराने आरजी मेडिकल कॉलेज गई थी. उस वक्त आरोपी संजय रॉय ने खुद उनसे बात की थी. दवा खरीदने से पहले संजय ने जुगाड़ से उनका नंबर ले लिया. तभी से वह महिला को फोन करने लगा.
ii. आरोपी संजय ऐसी कई महिलाओं को फोन करता था, और मिलने के लिए दबाव बनाता था. इतना ही नहीं धमकी देता था कि उसकी बातें सबके सामने उजागर कर देगा. कोलकाता पुलिस को संजय की सीडीआर से ऐसी कई महिलाओं का नंबर मिला है. इसमें से एक महिला को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ भी की है.
iii. उधर, पुलिस ने 7 जूनियर डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें से 4 डॉक्टरों ने एक साथ खाना खाया था. इन लोगों से पूछा गया कि घटना के वक्त वे कहां पर थे. आखिरी बार जूनियर डॉक्टर को कब देखा था. उससे किसी की बात हुई थी या नहीं. अगर बात हुई तो कब और उसने क्या बताया था. क्या वो परेशान लग रही थी. या किसी का नाम ले रही थी.
iv. पुलिस को पता चला है कि अस्पताल के ही एक डॉक्टर ने लेडी डॉक्टर के माता-पिता को सबसे पहले फोन किया था. तब उन्होंने बताया था कि जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने उस सहायक पर्यवेक्षक को मंगलवार को पेश होने के लिए बुलाया है. उससे पूछताछ की जाएगी.
v. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 7 सदस्यीय एसआईटी टीम को बढ़ाकर 28 सदस्यों तक कर दिया गया है. इससे जांच में आसानी होगी और विस्तार से जांच की जा सकेगी. इसमें कई एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं, जो ऐसे मामलों में छानबीन के लिए जाने जाते हैं.
vi. लेडी डॉक्टर के डीएनए सैंपल विश्लेषण के लिए लैब भेजे गए हैं. पुलिस पिछले महीने के सीसीटीवी फुटेज के एक-एक सेकेंड की छानबीन करेगी. जांच के बारे में गलत सूचना पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
vii. कलकत्ता हाईकोर्ट मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. तय करेगी कि क्यों न इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. सीएम ममता बनर्जी पुलिस को पहले ही रविवार तक का समय दे चुकी हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर पुलिस रविवार तक खुलासा नहीं करती है, तो जांच सीबीआई को सौंप देंगी.
vii. कोलकाता रेप केस के बाद कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. चंडीगढ़ पीजीआई मे मंगलवार को नए कार्ड नहीं बनेंगे और पुराने कार्ड की ही एंट्री होगी, वो भी सिर्फ डेढ़ घंटा 8 से 9.30 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हड़ताली डॉक्टरों के साथ आ गया है. IMA ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है.