देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में 7 नवंबर को हुई निहाल सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल तीन आरोपियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर जेल भेज दिया है। इनमें दो शूटर पहले ही मेडिकल कॉलेज से फिट करार दिए जा चुके थे, जबकि तीसरे आरोपी का शनिवार को चेकअप के बाद उसे भी फिट घोषित किया गया, जिसके बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
निहाल सिंह की हत्या के बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सर्विलांस, टॉवर लोकेशन और मुखबिरों की मदद से घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कर लिया था। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से शुक्रवार को आलोक कुमार राजभर और बृजेश गोस्वामी को फिट करार दिए जाने के बाद छुट्टी मिल गई थी।
तीसरे आरोपी का भी हुआ चेकअप
शनिवार सुबह, तीसरे आरोपी अमन गिरि का फिर से चेकअप कराया गया और उसे भी डॉक्टरों ने फिट घोषित किया। इसके बाद तीनों आरोपियों को एक साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सुरौली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बृजेश और आलोक को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन शाम हो जाने की वजह से उन्हें रात भर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था। शनिवार को अमन का चेकअप कराकर सभी तीनों को जेल भेज दिया गया।
हत्या की घटनाओं पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
7 नवंबर को निहाल सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जब वह गांव से देवरिया शहर अपने घर लौट रहे थे। अपराधियों ने जद्दू परसिया के पास निहाल के सिर में गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा।
अब गिरफ्तारी की तलाश में पुलिस
हालांकि, इस हत्याकांड में अभी कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम और एसओजी इस समय सर्विलांस और अन्य सूचना तंत्र का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
यह निहाल हत्याकांड अब तक कई रहस्यों से घिरा हुआ है, और पुलिस की तेज़ कार्रवाई से मामले में सुलझाव की उम्मीद जताई जा रही है।