देवरिया जिले में सातवें और आखिरी चरण में मतदान हो चुका है। सभी प्रमुख दल के प्रत्याशी अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने आम मतदाता समेत प्रत्याशियों की धड़कनें और बढ़ा दी हैं। देवरिया सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
उनका कहना है कि आज से 20 साल पहले उनके पिता जी यहां से सांसद रहे हैं। उनका कार्यकाल बेदाग रहा है। उस साफ सुथरी इमेज का लाभ उनको मिला। साथ ही सदर सीट के मतदाता यहां से स्थानीय प्रत्याशी चाहते थे। इसलिए मोदी जी और योगी जी की नीतियों और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का चुनाव में असर रहा। इसी आधार पर मतदाताओं ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मुझे जमकर वोट किया है। बड़ी बहुमत से हम 4 जून को विजय हासिल करने जा रहे हैं।
इंडिया एलायंस के कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नकारते हुए कहते हैं कि उनकी जीत पक्की है और इंडिया अलायंस की बंपर जीत होने जा रही है। मुझे देवरिया की जनता पर पूरा भरोसा और विश्वास है। मुझे देवरिया की जनता ने दिल खोलकर वोट दिया है। बीजेपी पहली पार्टी है जो दस साल सत्ता में रहने के बाद अपना एक काम नहीं गिना पाई कि इस कारण मुझे वोट दो। ये पब्लिक में कुछ कह ही नहीं पाई। कभी कह रहे तुम्हारी भैंस खुल जाएगी। कभी तुम्हारा मंगल सूत्र गायब हो जाएगा।
घर की सोने की एक्स रे लगाकर चेकिंग होगी। मुझे परमात्मा ने भेजा है। सत्ता में हो तुम भैया अपने अपना कोई एक काम नहीं बता पाए। मैं ये करूंगा। इसी जनपद में एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं को बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों नेताओं ने आठ सालों में शिलान्यास किया वह शुरू नहीं हो पाई। बीजेपी ने तो देवरिया की जनता से धोखा किया है, छल किया है, कपट किया है। जो परियोजनाओं स्वीकृत नहीं थी उसका भी शिलान्यास कर डाला मंत्रियों ने। जनता समझ नहीं रही है। ऐसे धोखेबाज को कोई दोबारा वोट देगा।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा अपनी हैट्रिक को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में मैं जनता के बीच रहा हू। उनके सुख दुःख का सहभागी रहा हूं। क्षेत्र में मैंने जो विकास कार्य कराए हैं और मोदी योगी जी के कुशल नेतृत्व में पार्टी 400 से अधिक सीटें हासिल करेगी। वहीं इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी और सलेमपुर से बसपा से सांसद रहे रामशंकर विद्यार्थी राजभर ने अपनी जीत का दावा किया। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है। 4 तारीख को भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।