देवरिया के बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम भगुआ में पांच जुलाई को हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया। जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शुक्रवार की शाम शव अपने दरवाजे पर रख गांव के एक परिवार पर आरोप लगाते हुए उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। तकरीबन चार घंटे के मान-मनव्वल के बाद रात करीब नौ बजे परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए।
इस मामले में जेल प्रशासन ने बताया गया कि सात जुलाई को जेल में आते ही उसकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से हालत बिगड़ने पर 10 जुलाई को उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लाया गया। जहां बृहस्पतिवार को सुबह 4:00 बजे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर, शव पहुंचने के बाद परिजन दाह संस्कार से इंकार कर दिया। सत्यनारायण की मौत के बाद परिजनों व लोगों में आक्रोश था। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल मौजूद थी।सत्यनारायण के परिजनों ने पिटाई से मौत होने की बात कही। उसके परिजनों ने विशाल व उसके परिजनों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। परिजन हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और तब दाह संस्कार करने की बात कही। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने परिजनों को समझाते हुए तहरीर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भगुआ गांव निवासी विशाल यादव पुत्र शिवलाल यादव का गांव के ही सत्यनारायण गुप्ता (27) पुत्र हरिलाल गुप्ता के साथ रंजिश थी। पांच जुलाई की शाम को गांव के दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे दोनों में विवाद हो गया। इस बीच सत्यनारायण ने धारदार हथियार से विशाल के गले पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। यह देख वहां उपस्थित विशाल के परिजनों एवं कुछ ग्रामीणों ने सत्यनारायण को जमकर मारापीटा था, जिससे उसको अंदरूनी चोटें आई थीं।
इधर मामले में विशाल की मां विद्यावती देवी की तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने नए कानून की धारा 307/ 2024 में 109, 115(2), 35(3), 352 बीएनएस के तहत सत्यनारायण को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।
क्षेत्र के ग्राम भगुआ निवासी सतनारायण गुप्ता की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों की मानें तो सत्यनारायण गुप्ता एवं विशाल यादव के बीच पांच जुलाई के पूर्व भी मारपीट हुई थी। उसी के बाद विशाल यादव कुछ साथियों के साथ उसे गांव के दक्षिण रेलवे लाइन की तरफ ले गया एवं मारपीट करने लगे। उसे अंदरूनी चोटें आईं। पुलिस ने विशाल की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर सत्यनारायण को जेल भेज दिया। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।