खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की दूसरे धर्म की युवती को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया। मगर इसमे अलग धर्म के होने से अड़चने आने लगी। जैसे इसकी जानकारी इनके घरवालों को हुई तो वह धर्म का हवाला देते हुए प्रेमी-प्रेमिका पर मिलने-जुलने से पहरा लगा दिए।
फिर भी प्रेमी-प्रेमिका छुप-छुपकर मिलते रहे। नतीजा बंदिशें लगता देख दोनों घर छोड़कर भाग निकले। उधर, प्रेमिका का भाई थाने पहुंच तहरीर दी।पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी तो प्रेमी समझौता कर प्रेमिका को लेकर गोंडा जाकर मंदिर में हिन्दू रिति-रिवाज से शादी रचाई। इसके बाद उसे लेकर गुजरात चला गया।
वहां दोनों पति-पत्नी की तरह दो सालों तक एक साथ रहे। आरोप है कि इसी बीच प्रेमी के घरवाले उससे बात कर उसे घर बुला लिए। प्रेमिका गर्भवती होने से वही मेहनत मजदूरी कर बच्ची को जन्म दी। जब प्रेमी वहां नहीं पहुंचा है तो वह उसे ढूंढते हुए दो दिन पहले गांव आ पहुंची है। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।