खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवां उपाध्याय के एक युवक को पांच साल में रुपये दोगुना होने की बात कहकर एक बैंककर्मी ने झांसे में ले लिया और पहले युवक के नाम पर 50 हजार फिर पत्नी के नाम 65 हजार रुपये मोबाइल फोन लेकर स्वयं ट्रांसफर कर लिए।
युवक जब बैंक पहुंचा और कर्मियों से जानकारी ली कि किस स्कीम के तहत पांच साल में रुपये दोगुना हो रहा है, तो बैंक कर्मियों ने बताया कि ऐसी कोई स्कीम नहीं है। दस साल में ही दोगुना होने की स्कीम है। फिर युवक बैंक कर्मी बता रुपये जमा कराने वाले एजेंट को ढूंढने लगा।
युवक का आरोप है कि दो माह हो गया, अब तक बैंककर्मी ने कोई रसीद भी नहीं दी है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवां उपाध्याय गांव निवासी कमलेश यादव का एक्सिस बैंक में खाता है। जो बाहर का है। बताया जा रहा है कि कमलेश दो माह पहले पत्नी को लेकर देवरिया भटवलिया चौराहा स्थित एक्सिस बैंक शाखा पर खाता खुलवाने के लिए गए। वहीं गड़ेर का एक युवक मिला और क्षेत्र का होने का हवाला देते हुए बताया कि एक्सिस बैंक कर्मी हूं। हमारे यहां पांच साल में रुपये दोगुना करने की स्कीम चल रही है।