अमरोहा जिले में देर रात अचानक पुलिस के पास फोन आया. 112 नंबर की गाड़ी में बैठकर पुलिस मौके पर पहुंची और हैरान रह गई. दरअसल एक किसान के घर भैंस ने बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद किसान ने इसको लेकर पुलिस अपने घर बुला ली. अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
यहां एक किसान के घर भैंस अपने बच्चे को जन्म देती है. भैंस के जन्म देते ही किसान के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. किसान इस खुशी के पल पर फोन उठाता है और पुलिस को कॉल लगा देता है. पुलिस जब किसान के घर पहुंचती है तो कहता है कि दूध पीने के लिए बुलाया था. अब इस मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर के रहने वाले किसान जसवीर पुत्र अमर सिंह की भैंस ने बीती रात बच्चे को जन्म दिया. भैंस के बच्चे के जन्म लेते ही परिवार में जश्न का माहौल हो गया. रात में भैंस ने जन्म दिया और परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद जसवीर ने अपने फोन से पुलिस को कॉल कर दिया. 112 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को अपने घर भी बुला लिया.
आधी रात को पुलिस को सूचना मिली और पुलिस की टीम भी गांव में पहुंची. यहां पहुंचकर जब पुलिस ने जसवीर के घर पर दस्तक दी तो उसने पूरी बात बताई. जसवीर ने पुलिस को बताया कि उसे कोई दिक्कत नहीं है, केवल दूध पिलाने के लिए पुलिस बुलाई है. इस पूरी बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया. अब इसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस इस वीडियो में किसान को डांटते भी नजर आ रहे हैं. पुलिस ने किसान की इस हरकत पर उसे डांट भी लगाई. साथ ही पुलिसकर्मी ने नसीहत की इस तरह की बातों के लिए पुलिस का समय बर्बाद न करें. इस तरह की नादानियों से पुलिस का समय और संसाधनों की बर्बादी होती है. पुलिस की इस नसीहत को किसान ने भी गंभीरता से लिया और कभी इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कही. इसके बाद भी इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.