देवरिया में शुक्रवार रात 11 बजे एक गलत साइड से जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बाइक पर सवार 7 युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के सामने की है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक गैस एजेंसी की पिकअप गोरखपुर- देवरिया मार्ग पर रॉग साइड से गौरी बाजार से बैतालपुर की तरफ जा रही थी।
पोखारभिंडा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक पर सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही साला रत्नेश (24) पुत्र जयराम निवासी पोखरभिंडा की मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई राजू (28) पुत्र सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बढ़ाई स्पीड, फिर दो गाड़ियों में मारी टक्कर हादसे के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी की गति और तेज कर दी। पिकअप ने कुछ दूर आगे जा रहे तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी साहिल (17) पुत्र समीर अंसारी और दिलीप (24) पुत्र विभूति प्रसाद को रौंद दिया। इन दोनों की भी मौत हो गई। इसके अलावा भाग रही पिकअप एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोगों को भी ठोकर मार दी। जिसमें एक युवक घायल।
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ड्राइवर को हिरासत में लेकर पिकअप को भी कब्जे में ले लिया। युवकों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई, उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।