बिजली चोरों पर नकेल लगाने के लिए मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर राजधानी में अभियान चलाया गया। शनिवार को चिनहट के उपखंड अधिकारी मनोज ने टीम के साथ तकरोही सराय शेख चिनहट कस्बा में जांच की। टीम ने पाया कि उपभोक्ता शिव शंकर तिवारी के घर में तीन और सहज राम यादव के परिसर में चार एसी चोरी की बिजली से चल रहे थे।शनिवार को चिनहट के उपखंड अधिकारी मनोज ने टीम के साथ तकरोही, सराय शेख, चिनहट कस्बा में जांच की। जांच में 12 परिसरों में 54 किलोवाट की बिजली चोरी मिली।
टीम ने पाया कि उपभोक्ता शिव शंकर तिवारी के घर में तीन और सहज राम यादव के परिसर में चार एसी चोरी की बिजली से चल रहे थे। सभी बिजली चोरों के घरों में मीटर बाईपास करके चोरी की जा रही थी। उतरेटिया उपकेंद्र से पोषित कटहरीबाग, नीलमथा के 85 घरों में जांच की गई है। यहां तीन उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी चलाते मिले।
चिनहट के अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी ने बताया कि पूरी गर्मी जांच अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि चोरी किसी को नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं। अब नाइट व मार्निंग में टीमें निकल रही हैं।
वहीं, सेस प्रथम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव ने बताया कि बिजनौर, उतरेटिया, गेहरू, अंबेडकर नगर उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों में नियमित जांच के लिए टीम बनाई गई है। इस प्रयास से लाइन लास कम हो रहा है। ऐशबाग में आठ उपभोक्ताओं के घरों में नौ किलोवाट से अधिक बिजली चोरी पकड़ी गई।
अधिशासी अभियंता सत्येंद्र साहू ने बताया कि ऐशबाग के दारू गोदाम, बिल्लौचपुरा, कदीम, विजय खेड़ा, प्रेमवती नगर में अभियान चला। उधर आलमबाग के चंदन नगर स्थित माधव टावर बिना कनेक्शन के कटिया से रोशन हो रहा था। आलमबाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि साढ़े तीन किलोवाट की बिजली चोरी करके ब्यूटी पार्लर चल रहा था।