देवरिया जिले के भटनी जंक्शन के पूर्वी समपार संख्या 115 पर स्पेशल टूलेन रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। बतौर बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि ने भूमि पूजन कर योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान रामपुर कारखाना और भाटपार रानी विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौरसिया और सभा कुंवर कुशवाहा भी मौजूद रहे।
रेलवे सुरक्षा निधि के तहत 3813.36 लाख की लागत से बनने वाले सेतु मार्ग की लंबाई लगभग 600.19 मीटर होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर सांसद ने कहा कि भटनी बाईपास, जिससे भटनी होते हुए भिंगारी बाजार, भाटपार रानी सहित भटनी क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों का आगमन होता है तथा बिहार जाने का भी यह प्रमुख मार्ग है। परंतु इस मार्ग पर भटनी नकहनी चौराहे के पहले रेलवे समपार फाटक सं. 115 नंबर स्थित है जिस पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं। घंटो घंटो ढाला बंद रहता है जिससे घंटों जाम लगा रहता है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां के वर्तमान विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया था। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 मार्च को रेल ओवर ब्रिज बनने की स्वीकृति दे दी। तब से हम लोग रेलवे की सहभागिता का इंतजार कर रहे थे। प्रयास रंग लाया और जुलाई महीने में रेलवे ने भी अपनी सहभागिता जारी कर दी। जिससे रेल ओवर ब्रिज के बनने का रास्ता साफ हो गया।
शशांक मणि ने कहा कि जल्द ही यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने से जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन सुलभ होगा। भटनी सहित अगल-बगल के क्षेत्र में व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी विकास होगा, मेरा लक्ष्य है कि रामपुर कारखाना एक विकास का मॉडल बने जिस पर मैं लगातार ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहा हूं।