देवरिया जिले के विभांशु सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। विभांशु की उपलब्धि पर शिक्षकों समेत शुभेच्छुओं ने हर्ष जताया है बधाई दी है। जिले के भाटपार रानी विकास खंड के बरईपार बाबू गांव के राकेश सिंह के पुत्र विभांशु सिंह ने नर्सरी से 5वीं तक की पढ़ाई चंदर सिंह शिक्षण संस्थान बरईपार बाबू से की।
6वीं से 10वीं तक की पढ़ाई भाटपार रानी के जेके पब्लिक स्कूल से की। वर्ष 2016 में 80% अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बहियारी बघेल से 75% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। विभांशु ने मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी से वर्ष 2021 में 69% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय से वर्ष 2021-23 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से परास्नातक उत्तीर्ण किया। जिसमें 82% अंकों के साथ प्रथम रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।