तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुर गांव की रहने वाली सुनीता देवी (46) पत्नी भीखन शर्मा शनिवार शाम नल से पानी लेने के लिए गई थी। इसी बीच उसमें लगे टुल्लू पंप से नल में करंट दौड़ रहा था। नल छूते ही वह करंट की चपेट में आकर उसमें चिपक गई।
हादसे के समय घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। नगर पंचायत कस्बा से बाजार कर घर लौटे पति भीखम जब घर के भीतर गए तो पत्नी को नल से चिपका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाना शुरु किया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने टुल्लू पम्प का स्वीच काटकर सुनीता को हटाया। लोग आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा गए।
जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।