देवरिया में अपने नाना के घर रह रही किशोरी का शव सोमवार की सुबह धान के खेत में मिला। किशोरी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ में से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाड़ गांव में सोमवार की सुबह 16 वर्षीय किशोरी गुड़िया कुमारी का शव धान के खेत में मिला। गुड़िया सरौरा गांव की रहने वाली थी और मईल थाना क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज पनिका में 10वीं की छात्रा थी। वह अपने नाना श्री राजभर के घर पर रह रही थी।
सुबह के समय गुड़िया का शव पनिका गांव के निकट पानी की टंकी के नीचे धान के खेत में मिला। शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने गुड़िया की पहचान की। इसके बाद नाना श्री राजभर और उनके बेटे ने मौके पर पहुंचकर शव को देखा और शिनाख्त की। घटनास्थल पर कई लोगों के पैरों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।